केसे बडाये चेहरे की रंगत?(kaise badhaye chehare ki rangat?)-
केसे बडाये चेहरे की रंगत?
हर कोई चाहता है की उसका चेहरा सुंदर दिखे ! चेहरे पर चमक हो ! लोग आप के चेहरे की तारीफ़ करे ! इसके लिये जरुरी है हम हमारे चेहरे पर केमिकल यूक्त चिजो का इस्तमाल कम से कम करे ! प्राक्रतिक चिजो का उपयोग करे ! इससे त्वचा की खोई हुई रंगत वापस आती है!
एसे ही कुछ घरेलू उपाये हम आप के लिये लाये है जिनका प्रयोग कर के आप अपने चेहरे की खोई हुई रंगत ला सकते है ! उसके पहले ये जान लेना जरुरी है चेहरे की प्राक्रतिक सुंदरता और चमक खोने के क्या कारण है !
चेहरे की प्राक्रतिक खूबसूरतीऔर चमक खोने के कारण -
1) प्रदुशण
2) केमिकल यूक्त नये नये उत्पाद
3) थकान और कमजोरी
4) भोजन मे सेहत के लिये जरुरी पोशक की कमी
5) ब्यूटी ट्रीट्मेंट
ये कुछ कारण है जिनकी वजह से हम अपनी चेहरे का प्राक्रतिक सुंदरता और चमक खो देते है आइये कुछ एसे घरेलू चिजो के बारे मे बात करे जिन का इस्तमाल कर के चेहरे की खूबसूरती और ग्लौ वापस ला सकते है!
1) दही से बनी छाछ मे शहद घोल के पीने से कुछ ही दिनो मे आप की स्किन सुंदर और कोमल बनेगी!
2) यदि त्वचा रुखि है तो शहद के साथ खिरे का रस मिला कर लगाइये !
3) चेहरे पर नारियल पानी लगाने से कुछ ही दिनो मे चेहरे से दाग धब्बे और मुहासे गायब हो जायेगे !
4) पके हुए पपिते के गुदे को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा के रखिये और फिर धो लिजिये ! चेहरे की झुर्रिया कम होंगी!
5) नारियल के तेल को थोडा गुनगुना गरन कर के चेहरे पर मसाज करने से चेहरे पर ग्लो आता है !
6) रात को सोने से पहले चेहरे पर देसी घी लगाने से दाग धब्बे दूर होते है !
7) नहाने से पहले नींबू के छिलके को 2-3 मिनट चेहरे पर रगडीये और फिर धो लिजिये !
8) चने के आटे मे अरंडी का तेल मिला कर रोज़ लगाने से चेहरे की झाइया मिटती है!
9) नींबू का रस ओर शहद बराबर मात्रा मे मिला कर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे मिट के ग्लो आता है !
10) संतरे के छिलके का चुरन मे गुलाब जल और नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाइये और 15-20 मिनट बाद धो लिजिये ! इससे दाग धब्बे मिट के चेहरा सुंदर होता है!
तो ये कुछ आसान और घरेलू उपाये जिनका इस्तमाल कर के आप अपने चेहरे की खोई हुई रंगत वापस ला सकती है ! और अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे !
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
महिलाओ के गुप्त रोगो की जानकारी और अयुर्वेदिक नुस्खे जानने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे
Aayurvaidice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
No comments