ओइली त्वचा से केसे छुटकारा पा सकते है?(oily twacha se kaise chhutkara paa sakte hai?)-
ओइली त्वचा से केसे छुटकारा पा सकते है?
ओइली त्वचा की देखभाल करना ज्यादा जुरुरी है क्यू की ओइली त्वचा मे कील मुहासे,ओर ब्लेक हेड्स ज्यादा होते है!
त्वचा पर ओईल होने के कारण धूल मिट्टी और गंदगी त्वचा पर जमती है जिससे कील मुहासे और ब्लेक हेड्स होते है!
वेसे तो ओइली त्वचा के फ़ायदे है त्वचा पर झुर्रिया नही होती !
हम ओइली स्किन से छुटकारा पाने के लिये क्या कुछ नही करते ब्यूटी ट्रीटमेन्ट ,दवाइया और ना जाने कितना खर्चा करते है लेकिन हम ये नही जानते ओइली स्किन से छुटकारा पाने के आसन तरिके हमारे घर मे ही मौजूद है लेकिन हम इनसे अंजान है !
ओइली स्किन के लिये घरेलू नुस्खे -
1) मुल्तनि मिट्टी मे गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगाइये ! और सुखने के बाद धो लिजिये !
2) टमाटर का रस लगाने से ये त्वचा का ओईल सोख लेता है !
3) नींबू का रस और गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगाइये !
4) संतरे के रस मे 4-5 बुंद नींबू का रस
,मुल्तनि मिट्टी,गुलाब जल,ओर चंदन पावडर मिला के चेहरे पर लगाइये ! 15-20 मिनट बाद धो लोजिये !
5) नींबू का रस ,गुलाब जल और पुदिने का रस मिला कर एक घंटा रख दिजिये और उसके बाद 20 मिनट चेहरे पर लगा के रखिये पानी से धो लोजिये !
6) मुल्तनि मिट्टी और पुदिने की पत्तियो का पावडर मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे और गर्दन पर लगाइये ! ये ओइली स्किन का बहुत अच्छा उपाये है !
7) अलोवेरा के रस मे हल्दी मिला के लगाइये और कुछ देर बाद धो लिजिये !
8) प्याज का रस लगा के कुछ देर बाद धो लिजिये !
9) नारियल के दूध मे नींबू का रसमिला कर चेहरे पर लगाइये और कुछ देर बाद धो लोजिये !
10) जामुन की पत्ती पीस कर उसमे शहद मिला कर पेस्ट बना के लगाइये और कुछ देर बाद धो लिजिये !
11) 1 चम्मच संतरे का रस , 2 चम्मच बेसन,1 चम्मच गाजर का रस मिला के पेस्ट बना के लगाइये कुछ देर बाद धो लिजिये !
तो ये कुछ आसान और घरेलू नुस्खे जिनसे आप ओइली स्किन से छुटकारा पा सकते है ! और ना ही पर्लर मे किसी ब्यूटी ट्रीट्मेंट पर खर्चा करने की जरुरत है !
ओर अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे !
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
महिलाओ के गुप्त रोगो की जानकारी के लिये इस लिंक पर क्लीक करे
Aayurvaidice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
No comments