आधासिसि ( माइग्रेन) से केसे छुटकारा पायें?-(kese pakayen migraine se chhutkara)-
आधासिसि ( माइग्रेन) से केसे छुटकारा पायें?-
आधासिसि का मतलब आधा सिर दर्द है! जब किसी का आधा सिर दर्द होता है उसे आधासिसि कहते है !
आधासिसि के कारण-
ये दर्द अधीकाशं मानसिक श्रम के कारण,पेट मे वायु बने रहने के कारण,शरीर मे धातु दोष के कारण होता है !
आधासिसि के लक्षण-
ये दर्द अधिकाशं दिन मे होता है ! उसमे रोगी का आधा सिर दर्द होता है और काफी तेज होता है! रोगी बेचेन हो जाता है! और ये अधिकाशं पुरुषो की अपेक्षा महिलाओ मे अधिक होता है!
घरेलू नुस्खे-
1) त्रिफला ,हल्दी और नींबू की छाल को बराबर मात्रा मे मिला कर काडा बनाये और रोगी को पिलायें!
2) बबूल का गोदं,काली मिर्च,तुलसी के पत्ते का लेप बना कर सिर पर लगायें!
3) तरबुज के बीज की बिगी,काली मिर्च,सोफं,लोगं,बायबिडगं सब को समान मात्रा मे ले कर पीस लें और गाय के दूध के साथ पियें!
4) एक चुटकी नोसादर और आधा चम्मच अदरक का रस को शहद मे मिला कर रोगी को चटायें!
5) गाय का घी नाक के नथूनो मे डालें!
6) लौंग,हिंग और लहसुन को तेल मे पकायें और उस तेल को नाक के नथूनो मे डालें!
7) तम्बाकू और लौंग को पीस कर गरम करें और सिर पर लगायें!
8) दर्द के समय दोनो नथूनो मे एक एक बुंद शहद डाल कर उपर की ओर खिचें!
9) तुलसी की मजंरी का पावडर बनाये और शहद के साथ चाटें!
10) छोटी पिपली का चुरन शहद के साथ चाटें!
11) एक तोला नोसादर और तीन ग्राम कपूर को पीस कर माथे पर लगायें!
12) संतरे के छिलके का रस उस नथून मे डालें जिस तरफ दर्द नही है अर्थात यदि दाईं ओर दर्द है तो बाईं नथून मे डालें और यदि बाईं और है तो दाईं नथून मे डालें!
13) दर्द के समय नाक मे सरसों का तेल डालें और उपर की ओर खिंचे!
14) नारियल के पानी की कुछ बुंदे उस तरफ डालें जिस तरफ दर्द हो रहा है!
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे!
महिलाओ के गुप्त रोगों की जानकारी और आयुर्वेदिक नुस्खो के लिये इस लिंक पर क्लिक करें-
Aayurvaidice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
आधासिसि का मतलब आधा सिर दर्द है! जब किसी का आधा सिर दर्द होता है उसे आधासिसि कहते है !
आधासिसि के कारण-
ये दर्द अधीकाशं मानसिक श्रम के कारण,पेट मे वायु बने रहने के कारण,शरीर मे धातु दोष के कारण होता है !
आधासिसि के लक्षण-
ये दर्द अधिकाशं दिन मे होता है ! उसमे रोगी का आधा सिर दर्द होता है और काफी तेज होता है! रोगी बेचेन हो जाता है! और ये अधिकाशं पुरुषो की अपेक्षा महिलाओ मे अधिक होता है!
घरेलू नुस्खे-
1) त्रिफला ,हल्दी और नींबू की छाल को बराबर मात्रा मे मिला कर काडा बनाये और रोगी को पिलायें!
2) बबूल का गोदं,काली मिर्च,तुलसी के पत्ते का लेप बना कर सिर पर लगायें!
3) तरबुज के बीज की बिगी,काली मिर्च,सोफं,लोगं,बायबिडगं सब को समान मात्रा मे ले कर पीस लें और गाय के दूध के साथ पियें!
4) एक चुटकी नोसादर और आधा चम्मच अदरक का रस को शहद मे मिला कर रोगी को चटायें!
5) गाय का घी नाक के नथूनो मे डालें!
6) लौंग,हिंग और लहसुन को तेल मे पकायें और उस तेल को नाक के नथूनो मे डालें!
7) तम्बाकू और लौंग को पीस कर गरम करें और सिर पर लगायें!
8) दर्द के समय दोनो नथूनो मे एक एक बुंद शहद डाल कर उपर की ओर खिचें!
9) तुलसी की मजंरी का पावडर बनाये और शहद के साथ चाटें!
10) छोटी पिपली का चुरन शहद के साथ चाटें!
11) एक तोला नोसादर और तीन ग्राम कपूर को पीस कर माथे पर लगायें!
12) संतरे के छिलके का रस उस नथून मे डालें जिस तरफ दर्द नही है अर्थात यदि दाईं ओर दर्द है तो बाईं नथून मे डालें और यदि बाईं और है तो दाईं नथून मे डालें!
13) दर्द के समय नाक मे सरसों का तेल डालें और उपर की ओर खिंचे!
14) नारियल के पानी की कुछ बुंदे उस तरफ डालें जिस तरफ दर्द हो रहा है!
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे!
महिलाओ के गुप्त रोगों की जानकारी और आयुर्वेदिक नुस्खो के लिये इस लिंक पर क्लिक करें-
Aayurvaidice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
No comments