बालो का झड़ना केसे रोके ? -(आयुर्वेदिक नुस्खा)
बालो का झड़ना केसे रोके ? -(आयुर्वेदिक नुस्खा)
बालो के झड़ने की समस्या हर किसी को है आज कल चाहे वो स्त्री हो या पुरुष,बच्चा हो या जवान सभी झड़ते बालो से परेशान है !
बालो के झड़ने के कई कारण है जेसे - केमिकल वाली चीज़ो का उपयोग,प्रदुशण,असन्तुलित भोजन,कोइ बीमारी आदि !
हम कुछ नुस्खे बता रहे है जो आप को झड़ते बालो से मुक्ति दिला कर बालो को काला ,लंबा और घना करने मे बहुत ही उपयोगी है !
बालो के झड़ने के कई कारण है जेसे - केमिकल वाली चीज़ो का उपयोग,प्रदुशण,असन्तुलित भोजन,कोइ बीमारी आदि !
हम कुछ नुस्खे बता रहे है जो आप को झड़ते बालो से मुक्ति दिला कर बालो को काला ,लंबा और घना करने मे बहुत ही उपयोगी है !
@@@@@@@@@@@@
काले तिल का चूर्ण 100 ग्राम
आंवला रसायन 200 ग्राम
भृंगराज चूर्ण 100 ग्राम
सप्तामृत लौह 20 ग्राम
मुक्ता शुक्ति 10 ग्राम
धात्री लौह 10 ग्राम
आंवला रसायन 200 ग्राम
भृंगराज चूर्ण 100 ग्राम
सप्तामृत लौह 20 ग्राम
मुक्ता शुक्ति 10 ग्राम
धात्री लौह 10 ग्राम
सभी को मिला कर 60 पुड़िया बनायें सुबह शाम 1 -1 पुड़िया दूध /शहद/ पानी से लें।
बालों का झड़ना, रुसी, रूखापन बंद हो जायेगा।
बाल लंबे काले घने होंगे साथ ही आँखों की रौशनी बढ़ जायेगी।
बाल लंबे काले घने होंगे साथ ही आँखों की रौशनी बढ़ जायेगी।
@@@@@@@@@@@@
खुला नारियल तेल लीजिये 500 ग्राम, बोतल बंद (रिफाइंड) नही लेना है,
100 ग्राम सूखे आंवले मिल जायेंगे पंसारी के यहाँ,
उन्हें तेल में डाल कर धीमी आंच पर पकाएं, जब आंवले काले पड़ जाएँ तब ठंडा करके छान कर रख लें, इस तेल को लगाने से बालों में कभी डैन्ड्रफ नही होगा, बाल झड़ना रुक जायेंगे, बाल काले घने और रेशमी हो जायेंगे।
100 ग्राम सूखे आंवले मिल जायेंगे पंसारी के यहाँ,
उन्हें तेल में डाल कर धीमी आंच पर पकाएं, जब आंवले काले पड़ जाएँ तब ठंडा करके छान कर रख लें, इस तेल को लगाने से बालों में कभी डैन्ड्रफ नही होगा, बाल झड़ना रुक जायेंगे, बाल काले घने और रेशमी हो जायेंगे।
@@@@@@@@@@@
ये कुछ नुस्खे है जो आप घर मे ही बना कर उपयोग कर के अपने बालो की देखभाल कर सकते है ! और बालो को सुंदर और काला,घना बना सकते है !
और अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे!
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
महिलाओ के गुप्त रोगों की जानकारी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खो की जानकारी के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
aayurvaidice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
aayurvaidice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
No comments