कील मुहासो को केसे दूर करें?(keel muhason ko kaise dur karen?)-
कील मुहासो को केसे दूर करें?
मुहसो की समस्या से हमारी युवा पिडी बहुत ही परेशान है ! जब हम बचपन से किशोरा अवस्था मे कदम रखते है ! हमारे शरीर मे कई प्रकार के परिवर्तन होते है साथ ही हार्मोन भी चेंज होते है जिनके कारण कील मुहासे होते है ! और मुहासे के दाग धब्बो से हमारा चेहरा खराब होने लगता है !
कील मुहासो के कारण - कील मुहासो होने के कई कारण है जेसे किशोरा अवस्था मे हार्मोन चेंज होना ,ओइली त्वचा मे भी मुहासे होने की सम्भवना अधिक होती है,प्रदुशण,त्वचा पर गंदगी धूल मिट्टी का जमना ,ये कुछ कारण है जिनकी वजह से कील मुहासो की समस्या होती है !
हम आपको कुछ एसे घरेलू उपाये बताने वाले है जिनके इस्तेमाल से आप कील मुहसो से छुटकारा पा सकते है !
1) नींबू कील मुहासे को दूर करने का बहुत ही उपयोगी है नींबू के रस मे वाइटमिन सी काफी मात्रा मे होता है जो मुहसो को जल्दी सुखाता है !
2) शहद मुहासो को ठीक करने मे बहुत ही असरदार है शहद को रुई मे लगा कर मुहासो वाली जगह पर लगाइये 15-20 मिनट बाद गुन्गुने पानी से धो लिजिये !
3) चेहरे पर जमी गंदगी और त्वचा के अंदर की गंदगी जब बाहर नही निकल पाती तो मुहासे होते है उस गंदगी को बाहर निकालने का सबसे अछा तरिका भाप है ! एक बरतन मे गरम पानी ले कर उसमे से निकलती भाप को चेहरे पर लिजिये ! इससे रोम छिद्र खुल जाते है और त्वचा की गंदगी बाहर आ जाती है !
4) दालचीनी ,नींबू का रस,शहद मिला कर उसका लैप बना कर चेहरे पर लगाइये और 15-20 मिनट बाद धो लिजिये !
5) बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगा कर कुछ देर बाद साफ़ कर लिजिये !
6) ठंडी कड़क चाय मुहसो पर लगाइये और कुछ देर बाद धो लिजिये !
7) सरसो का तेल कील मुहासो को मिटाने मे बहुत ही लाभकारी है! सरसो का पाउडर मे कुछ मात्रा मे शहद मिला कर लेप बना कर चेहरे पर लगाइये! 10-15 मिनट रखने कि बाद धो लिजिये ! और सरसो का तेल खाने मे इस्तेमाल किजिये !
8) निम के पानी से चेहरा धोने और निम की पत्तियो का लेप लगाने से कील मुहासे दूर होते है !
9) अस्प्रिन की गोली पीस कर उसका लेप बना कर चेहरे पर लगाइये और 1/2 घंटे बाद धो लिजिये !
10) टमाटर को दिन मे 3-4 बार चेहरे पर घिसने से मुहासे कम होते है !
11) जायफल पीस कर कच्चे दूध मे मिला कर लैप बना कर लगाइये और 15-20 मिनट बाद धो लिजिये !
तो ये है कुछ घरेलू और आसान उपाये जिनका उपयोग कर के आप कील मुहासो से छुटकारा पा सकते है ! और जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे!
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
महिलाओ के गुप्त रोगो और छुटकारे के आसान और घरेलू उपायो के लिये इस लिन्क पर क्लिक करे
Aayurvadice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
Questions -
Hello mam mera naam aayush hai mere chehare par bahut pimples hai chehra bahut kharab dikhta hai. Please koi upaye bataiye.
Aayush
Ans.
Aayush ji pimples ke kai karan hai jo aap ne is post me bhi pad liye honge. Aap ko chehare pr koi bhi experiment nhi karna chahiye kuy ki esa karne se pimples jada hote hai or aayurvedice cream or sabun ka use karna chahiye. Cap laga kr ghar se bahar nikale or agar aap bike chalate hai to chehare ko dhank kar chalaye. Or adhik jankari ke liye aap ki skin type bataiye diye gaye number pr call ya whatsapp karen.
Onni health care
Colgate से कील मुहांसे को दूर करने का उपाय / Pimples kaise hataye / Pimples removal / treatment
ReplyDeleteचेहरे से कील मुहांसे हटाने का जबरदस्त घरेलू उपाय | Chehre ke Daag Dhabbe Hatane Ke Liye
पेट की चर्बी को रातो रात खत्म कर देगा ये जबरदस्त उपाय | Pet ki Charbi Kam Karne Ke Upay
सफेद बालों को हमेशा के लिए जड़ से काला करने के घरेलु नुस्खे | Turn white hair to black permanently