गुठनो और कोहनी का कालापन केसे दूर करें?(Gurbani or kohani ka kalapan kaise dur karen?)
गुठनो और कोहनी का कालापन केसे दूर करें?
कई बार देखा गया है हमारे गुठनो और कोहनी मे काले धब्बे हो जाते है ! ये किसी भी उम्र के लोगो को हो सकते है ! इन धब्बो के कारण हमारे हाथो और पेरो की सुंदरता मे कमी आती है और हमे किसी को दिखाने मए हिचकिचाहट होती है !
और हम उन्हे छुपा कर रखना चाहते है ! लेकिन घबराइये नही ये कोई बडी समस्या नही है ! इन काले धब्बो को हम घर बेठे घरेलू और आसान नुस्खो से ठीक कर सकते है !
कोहनी और घुठनो के काले धब्बो के कारण -
1) धूप मे ज्यादा देर तक रहना !
2) कोहनी और घुठनो पर अधिक घर्षन के कारण !
3) त्वचा के फटने पर उसमे धूल मिट्टी जमने के कारण !
4) शरीर मे पानी की कमी के कारण !
5) त्वचा मे ओईल की कमी के कारण !
कोहनी और घुठने पर काले धब्बो को दूर करने के घरेलू उपाये -
1) नहाने के बाद कोहनी और घुटनो पर नारियल का तेल लगाइये ! एसा करने से त्वचा मे नमि आयेगी और कालापन कम होगा !
2) नींबू दाग धब्बे दूर करने का सबसे अच्छा उपाये है ! इसमे साईट्रिक एसिड होता है ! नींबू को काट कर कोहनी और घुटनो पर रगडइये !
3) एक बडा चम्मच बेसन ले कर उसमे दूध मिला कर पेस्ट बनाइये उसे हलके हाथो से कोहनी और घुटनो पर रगड़इये ! एसा करने से कालापन दूर होगा !
4) खिरा को काट कर घुठने और कोहनी पर रगड़इये !
5) खाने वाला सोडा और दूध मिला कर पेस्ट बनाइये और उसे घुठने और कोहनी पर रगड़इये ! ये एक बहुत अच्छा स्क्रब है !
6) टमाटर काट के उसे कोहनी और घुठनो पर रगड़इये !
7) आधा नींबू लिजिये और शकर और नींबू मिला कर हलके हाथ से कोहनी और घुठनो पर स्क्रब किजिये !
तो ये कुछ आसान और घरेलू नुस्खे जिनका उपयोग कर के आप घर बेठे कोहनी और घुठनो का कालापन दूर कर सकते हैं!
और अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे !
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
महिलाओ के गुप्त रोगो की जानकारी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खो के लिये इस लिंक पर क्लिक करें -
Aayurvaidice.blogspot.com
onnihealhcare.blogspot.com
No comments