कंडोम के क्या साइड इफ़ेक्ट है?( condom ke kya side effects hai ? );
कंडोम के क्या साइड इफ़ेक्ट है?( condom ke kya side effects hai ? );
कंडोम बेशक आपके लिए फायदेमंद होता है। ये आपको यौन संचारित रोग और अनचाहे गर्भधारण के खतरों से बचाने में मदद करता है। लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है।
Madan prakash churna is now available on Amazon click on the link And order soon
कंडोम प्रयोग के कई लाभ है, लेकिन इतने गुणों के साथ ही तमाम दूसरी चीजों की तरह ही कंडोम के भी कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हैं, जो न केवल आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि आपको यौन संबंधित बीमारियों का भी शिकार बना सकते हैं। आइए जानें। कंडोम के अतिरिक्त प्रभावों के बारे में-
Madan prakash churna is now available on Amazon click on the link And order soon
कंडोम प्रयोग के कई लाभ है, लेकिन इतने गुणों के साथ ही तमाम दूसरी चीजों की तरह ही कंडोम के भी कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हैं, जो न केवल आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि आपको यौन संबंधित बीमारियों का भी शिकार बना सकते हैं। आइए जानें। कंडोम के अतिरिक्त प्रभावों के बारे में-
@ पार्टनर की हेल्थ को खतरा हो सकता है- .
डलास, टेक्सास दो डॉक्टरों का दावा है कि मेल कंडोम से महिला में कैंसर पैदा हो सकता है। इनके अनुसार, कंडोम पर पाउडर और लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जाता है। कई अध्ययन के अनुसार पाउडर से ओवेरियन कैंसर का खतरा होता है और फैलोपियन ट्यूब पर फाइब्रोसिस महिला को बांझ बन सकता है। जर्नल ऑफ़ दी अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सर्जिकल ग्लव्स पर पाउडर के खतरे को देखते हुए इस पर प्रतिबन्ध लगा दिया था, लेकिन कंडोम के मामले में ये जारी है।
Narsingh churna is now available on Amazon click on the link And order soon
Narsingh churna is now available on Amazon click on the link And order soon
@ यौन संचारित रोगों का खतरा-
बेशक कंडोम से एचआईवी और क्लैमाइडिया, सूजाक और एचपीवी जैसे अन्य रोगों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन इससे यौन संचारित रोगों का खतरा रहता है। क्योंकि ये बाहरी स्किन को सुरक्षित नहीं रख पाता है, जिससे खुजली और इन्फेक्शन का खतरा रहता है। दी अमेरिकन सोशल हेल्थ एसोसिएशन के अनुसार, कंडोम जननांग दाद के खतरे को कम कर सकता है लेकिन ये स्किन के हर हिस्से की सुरक्षा नहीं कर सकता, जिससे यौन संचारित रोगों का खतरा रहता है।
बेशक कंडोम से एचआईवी और क्लैमाइडिया, सूजाक और एचपीवी जैसे अन्य रोगों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन इससे यौन संचारित रोगों का खतरा रहता है। क्योंकि ये बाहरी स्किन को सुरक्षित नहीं रख पाता है, जिससे खुजली और इन्फेक्शन का खतरा रहता है। दी अमेरिकन सोशल हेल्थ एसोसिएशन के अनुसार, कंडोम जननांग दाद के खतरे को कम कर सकता है लेकिन ये स्किन के हर हिस्से की सुरक्षा नहीं कर सकता, जिससे यौन संचारित रोगों का खतरा रहता है।
@ लेटेक्स एलर्जी (Latex allergy)-
अधिकांश कंडोम लेटेक्स के बने होते हैं। ये एक तरल पदार्थ है, जो रबर के पेड़ से प्राप्त होता है। दी अमेरिकन अकैडमी ऑफ़ एलर्जी अस्थमा एंड म्यूनोलॉजी के अनुसार, कुछ लोगों में रबर में प्रोटीन होने की वजह से एलर्जी के लक्षण देखे गए हैं। लेटेक्स एलर्जी के लक्षणों में छींक आना, नाक का बहना, पित्ती, खुजली, घरघराहट, सूजन और चक्कर आना शामिल हैं। कई मामलों में लेटेक्स एलर्जी से ऐनफलैक्सिस (anaphylaxis) का खतरा हो सकता है। इसलिए ऐसे लोग सिंथेटिक कंडोम का इस्तेमाल करें।
@ गर्भावस्था जोखिम-
कंडोम के सही इस्तेमाल से 98 फ़ीसदी सुरक्षा तो मिलती है लेकिन इसके अनुचित उपयोग से 100 में से 15 महिलाओं को गर्भावस्था जोखिम रहता है। इसलिए इसका इस्तेमाल सही तरह से करना बहुत ज़रूरी है। एक्सपायरी कंडोम का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।
Not-
किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।
सेक्स पावर बढाने की अन्य अयुर्वेदिक प्रभावशाली ओशधिया
-
-
@ मदन प्रकाश चूरण
@ नरसिह्न चुरन
@ कामदेव प्राश
@ चवनप्राशवलेह
@ नरसिह्न चुरन
@ कामदेव प्राश
@ चवनप्राशवलेह
बालो की समस्या,त्वचा संबंधी समस्या,मोटापा,सेक्स संबंधी समस्या,बवासिर,अन्य समस्याओ की जानकारी के लिये इस लिंक पर क्लिक करें -
onnihealthcare.blogspot.com
aayurvaidive.blogspot.com
onnihealthcare.blogspot.com
aayurvaidive.blogspot.com
No comments