Madan prakash churan is now available on Amazon ,order now

  • Swapndoshahar churna now available on Amazon click on the link and order

    केसे बनाये अपने चेहरे और गर्दन को गौरा ?-

    केसे बनाये अपने चेहरे और गर्दन को गौरा ?-
                 
                 हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है ! कोई भी हो गौरा दिखना चाहता है ! खास तौर पर लड़कियां ! लड़कियां गौरा होने के लिये क्या कुछ नही करती ! अलग अलग कंपनी की क्रिम,साबुन,और पता नही क्या क्या लगाती है ! ट्रीटमेन्ट करवाती है ! एसा करने से चेहरे पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ते है और चेहरा गौरा होने की बजाये और खराब हो जाता है !
              गोरेपन में कमी आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे, कड़ी सूरज की धूप, प्रदूषण, झाइयां या फिर चेहरे पर दाग-धब्‍बे आदि।
                   लेकिन जो गौरापन प्राक्रतिक तरिके से मिले उससे कोई नुकसान नही होता ! साथ ही त्वचा और भी निखर जाती है !
               यहा हम आप को कुछ फेसपेक बता रहे है जो घर मे ही इस्तेमाल किये जाने वाली चिजो से आप बना सकते है !
    @@@@@@@
    ‬चेहरे को गौरा बनाने के लिये फेस पैक-
                         हफ्ते भर में खुद को बनाएं गोरी निखार पाने के लिए महंगी से महंगी क्रीम, लोशन का इस्तेमाल करना बंद कीजिये और बोल्‍डस्‍काई दृारा बताए जाने वाले इन बेहतरीन उपाय का प्रयोग करें।

    @ बेकिंग सोडा -
                     बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाने से पहले मुंह को फेस वॉश से धो लें।
    @ दूध-केला -
                  पके हुए केले को थोड़े से दूध के साथ पेस्‍ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
    @ गुलाब जल -
                   यह आपके चेहरे को टोन कर के पोषण पहुंचाएगा। रोज वॉटर को मिल्‍क के साथ लगाएं। अच्‍छा होगा कि आप इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे त्‍वचा ब्राइट बनेगी।
    @ एलोवेरा जैल -
                 ऐलोवेरा जैल आपकी त्‍वचा को गोरा, साफ और नम बनाएगा। इसे चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिये लगाएं।
    @ सूरजमुखी बीज -
                      थोड़े से सूरजमुखी बीज को रातभर दूध में भिगो कर रख दें। फिर सुबह इसमें हल्‍दी और केसर के कुछ धागे डाल कर पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा गोरा बन जाएगा।
    @ आम का छिलका -
                      थोड़े से आम के छिलको को दूध के साथ पीस कर पेस्‍ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें। इससे सन टैन मिट जाएगा और चेहरा गोरा बन जाएगा।
    @ शहद -
                 शहद को कुछ बूंदों को नींबू और थोडे़ से दही के साथ मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे साफ कर लें। इससे चहरा गोरा बनेगा और गंदगी भी साफ होगी।
    @ शक्‍कर से स्‍क्रब करें -
                     शक्‍कर को नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें और हल्‍के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्‍किन हटेगी और ग
    @@@@@@@
    और साथ ही इन चीज़ो का ध्यान रखें !
             
                       पानी का ज्‍यादा सेवन पानी शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है और चेहरे को टाइट बना कर झुर्रियां मिटाता है। इस वजह से चेहरा साफ और गोरा दिखता है।
                   अच्‍छी नींद लें आपको दिन में 8 घंटों की नींद लेनी जरुरी है। इससे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल मिटेगें। साथ ही इससे प्राकृतिक ग्‍लो आएगा और चेहरा गोरा लगेगा।
    @@@@@@@
    काली गर्दन को गौरा करने के नुस्खे -
               ये कुछ घरेलू उपाय काली गर्दन को कर देंगे चेहरे सा गोरा !
                    काली गर्दन की वजह से चेहरे की सुंदरता भी फीकी पड़ने लग जाती है। बहुत लोग नहाते समय अपनी गर्दन को बहुत रगड़ते हैं फिर भी उसका कोई फायदा नहीं मिलता और गर्दन लाल हो जाती है सो अलग। हम जो उपाय आज आपको बतानें वालें हैं उसकी मदद से आप अपनी काली गर्दन को साफ़ कर सकतें हैं। 

    @ बेकिंग सोडा -
             
                   गर्दन पर पड़ी काली परत को साफ करने में बेकिंग सोडा बहुत असरदार होता है। 1 चमच्च पानी लें और 2 चम्मच बेकिंग सोडा दोनों को मिला कर अपनी गर्दन पर लगाएं। 
    फिर जब ये सुख जाये तब इससे सथारण पानी से धो लें। इस पूरी विथि को हफ्ते में दो बार करें और फिर देखें रिजल्ट। 
    @ कच्चे आलू -
                 त्वचा का रंग हल्का करने के लिए आलू का प्रयोग प्राचीन काल से ही किया जाता है। कच्चे आलू को घिस कर गर्दन पर लगाना लाभदायक होता है।
    @ आलू और नींबू के रस -
                    नींबू का और आलू का रस  एक साथ मिक्स कर के गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट लगाए रखें फिर ठंडे पानी से धो लें। 
    @ एलो वेरा -
             त्वचा के लिए एलोविरा बहुत लाभदायक होता है और उत्तम रिजल्ट देता है!
    पहले एलोवेरा का रस लें उसे 20-30 मिनट तक अपनी गर्दन पर लगाएं कर छोड़ दें। फिर निर्मल पानी से धो लें। इस विथि को रोजाना करें और फिर रिजल्ट देखें। 
                   ये कुछ उपाये बताये गये है ! जिनका उपयोग कर के आप अपने चेहरे व गर्दन को गौरा बना सकते है !
       @@@@@@@
                  और अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे!


    Not-
               किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।

            
          महिलाओ के गुप्त रोगों की जानकारी और आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खो की जानकारी के लिये इस लिंक पर क्लिक करें

    aayurvaidice.blogspot.com

    onnihealhcare.blogspot.com

    No comments